Ghazipur news: सैदपुर शादीशुदा महिला प्रेमी संग फरार, ‘मायके जा रही हूं’ बोलकर निकली

On: Saturday, February 22, 2025 11:30 PM

Ad



15 दिन से गायब थी पत्नी, फिर पता चला पति को ऐसा सच, पुलिस से मांगी मदद


गाजीपुर के सैदपुर में एक शादीशुदा महिला, जो तीन बच्चों की मां है, अपने प्रेमी से छुप-छुप कर मिलती थी और मोबाइल पर बात करती थी. वह दो सप्ताह पहले अपने मायके गई और फिर पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.
उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक की पत्नी मायके गई, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. जब पति ने फोन कर जानकारी ली तो युवती के पिता ने बताया कि वह किसी युवक के साथ फरार हो गई है. यह सुनते ही पति सन्न रह गया. वह सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से युवती की तलाश करने की गुहार लगाई. युवक ने बताया कि उसे पत्नी के प्रेम संबंधों की पहले से जानकारी तो थी, लेकिन घर छोड़कर उसके साथ चली जाएगी, ये यकीन नहीं हो रहा है.
घरवालों के मुताबिक, महिला अपने पति से छोटी-छोटी बातों पर लड़ने-झगड़ती थी. लेकिन हद तो तब हो गई, जब वह दो सप्ताह पहले अपने मायके गई और फिर उसके पिता ने जानकारी दी कि उनकी बेटी गांव के ही एक लड़के के साथ भाग गई है.


पति को थी स्थिति की जानकारी नहीं-

मामला सैदपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गाजीपुर शहर के रहने वाले संतोष की शादी करीब 10 साल पहले सैदपुर कोतवाली इलाके के परमन्ना चक गांव की एक लड़की से हुई थी. दोनों का शादीशुदा जीवन भी काफी खुशहाल चल रहा था. इस दौरान दोनों के तीन बच्चे भी हुए, लेकिन संतोष की पत्नी इस दौरान चोरी-छुपे रोशन नाम के लड़के से मिला करती थी.
इन दोनों का प्यार भी लगातार परवान चढ़ता जा रहा था, जिससे पति-पत्नी में टकराहट भी बढ़ती जा रही थी. इसी टकराहट के चलते पत्नी दो सप्ताह पहले अपने पति से लड़ाई-झगड़ा कर मायके चली गई थी. संतोष यह सोच रहा था कि यह पति-पत्नी का झगड़ा है और वह जल्द ही वापस लौट आएगी. लेकिन दो सप्ताह तक पत्नी का कोई पता नहीं चला.

प्रेमी के साथ भागने का कदम-

18 फरवरी को संतोष को उसके ससुर से सूचना मिली कि उसकी पत्नी किसी और के साथ भाग गई है. जब संतोष ने मामले की जांच की तो पता चला कि उसकी पत्नी, रोशन नाम के लड़के के साथ भाग गई थी. यह वही लड़का था, जिससे वह लगातार चोरी-छुपे मिलती थी और मोबाइल से बात भी किया करती थी.
अब पत्नी के भाग जाने के बाद तीनों बच्चों की जिम्मेदारी संतोष पर आ गई है. संतोष को समझ में नहीं आ रहा है कि वह बिना मां के तीन बच्चों को कैसे पालेगा.

पुलिस कार्रवाई में जुटी-

इस घटना के बाद संतोष के पिता श्री चंद बिंद ने इस मामले में सैदपुर कोतवाली में तहरीर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि रोशन पुत्र बिंदु गोंडा शहरी कोतवाली के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धारा 87 के तहत कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp