गाजीपुर। बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 36 में से 23 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायलों मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चालक के झपकी आने के कारण हुआ है। जानकारी के अनुसार, पिकअप पर बिहार के छपरा से 36 श्रद्धालु सवार होकर महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले। गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन होते हुए सभी जा रहे थे। बीती रात करीब 2 बजे महरूमपुर के पास पहुंचने पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा चालक के झपकी आने की वजह से हुआ। वहीं, पिकअप में सवार 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन सभी घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। यहां परीक्षण के बाद सभी घायलों को मेडिकल कालेज जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
Ghazipur news: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 23 गंभीर रुप से घायल
By Rahul Patel
On: Saturday, February 22, 2025 11:37 PM

---Advertisement---