उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल राशन घटतौली की जांच करने पहुंची टीम, हंगामा



*गाजीपुर*। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन के क्रम में उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी के निर्देश पर शनिवार को पलिया बुजुर्ग में सरकारी कोटे की दुकान की जांच के लिए पहुंची जांच टीम शोर शराबा और हंगामा के बीच अपना जांच कार्य पूरी नहीं कर सकी। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि पलिया बुजुर्ग निवासी सरोज देवी पत्नी उमेश राय ने गत 13 फरवरी को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव की सरकारी कोटे की दुकान में अनियमितता तथा घटतौली दुर्व्यवहार आदि कि आरोप लगाते दरखास्त दिया थी। जिलाधिकारी ने उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी को मामले के निस्तारण का निर्देश दिया था। उप  जिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी ने प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार भगवान पांडेय और आपूर्ति निरीक्षक प्रवीण गुप्ता को संयुक्त रूप से सौपीं थीं। उप जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शनिवार को जांच टीम पलिया पहुंची थी। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया की जांच टीम के गांव में पहुंचने पर काफी संख्या में लोग उनके पास पहुंच गए और इतना शोरगुल होने लगा कि किसी तरह 40 -45 लोगों के बयान ही लिए जा सके। श्री भगवान पांडेय ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है इसके लिए अगली तिथि शीघ्र ही घोषित कर संबंधित को सूचना प्रेषित कर दी जाएगी। कोटेदार राजेश राय ने बताया कि मेरे ऊपर राजनीतिक से प्रेरित होकर से अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं मेरे यहां कुल मिलाकर 460 राशन कार्ड धारक है जिनमें आज 200 से अधिक उपस्थित थे और एक स्वर सभी ने कहा कि मुझे राशन मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *