गाजीपुर। एक कबूतर की जान बचाने का सराहनीय कार्य फायर ब्रिगेड की टीम ने किया। सदर कोतवाली के बंधवा क्षेत्र में 11000 वोल्ट के बिजली के खंभे पर एक कबूतर सुबह से फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली कनेक्शन कटवाया। इसके बाद फायरमैन ने सीढ़ी का सहारा लेकर कबूतर को सुरक्षित निकाला। जब कबूतर को नीचे लाया गया तो पता चला कि उसके पैरों में पतंग का धागा उलझा हुआ था। फायरमैन ने सावधानी से कबूतर के पैरों से धागा हटाया। धागे से मुक्त होते ही कबूतर आसमान में उड़ गया। फायर ब्रिगेड की इस कार्रवाई ने पशु प्रेम और मानवता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया
Ghazipur news: हाईटेंशन तार में फंसे कबूतर को फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
By Rahul Patel
On: Sunday, February 23, 2025 8:24 PM

---Advertisement---