Ghazipur news: भांवरकोल भदौरा गांव के भदेश्वर नाथ मंदिर पर लगेगा प्राचीन मेला

*गाजीपुर*। भांवरकोल ब्लॉक के भदौरा ग्राम पंचायत में महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में भव्य मेले का आयोजन 26 फरवरी को होगा। इस मेले में गांव के अलावा क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। परिसर में आयोजित होने वाले मेले में बच्चों के खिलौने, मिट्टी के बर्तन, कपड़ों की दुकान, लकड़ी से संबंधित सामान तथा मिठाइयों की दुकान लगती आई हैं इस बार मेले में चरखी भी देखने को मिल रही है। ग्राम प्रधान बिट्टू सिंह कुशवाहा ने बताया कि भदेश्वर नाथ मंदिर काफी प्राचीन है और सदियों से महाशिवरात्रि पर कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है मंदिर के प्रसाद में गन्ने का रस सभी श्रद्धालुओं में वितरित होता है। गांव की समाजसेवी विवेक सिंह कुशवाहा ने मेले के आयोजन से संबंधित जानकारियां देते हुए बताया कि मेले में बच्चों के साथ-साथ अनेक श्रद्धालु आते हैं और बाबा भदेश्वर मंदिर दर्शन और जलाभिषेक करते हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि यहां पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाने को सूचित किया गया है। पूर्व में इस मंदिर पर पर्यटन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। सभी क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील ग्राम सभा के द्वारा की गई है। इस मौके पर गांव के ही अखिलेश कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, अरुण राजभर, पप्पू राजभर, मंटू कुशवाहा समाजसेवी बलिराम सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
