Automobile

New Maruti Ertiga Car : मारुति सुजुकी ने धांसू अंदाज में लॉन्च की Ertiga की धाकड़ Car जानें माइलेज, कीमत और फीचर्स

New Maruti Ertiga Car : मारुति सुजुकी ने धांसू अंदाज में लॉन्च की Ertiga की धाकड़ Car जानें माइलेज, कीमत और फीचर्स

New Maruti Ertiga Car : मारुति सुजुकी ने धांसू अंदाज में लॉन्च की Ertiga की धाकड़ Car जानें माइलेज, कीमत और फीचर्स। नए मॉडल और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई नई Maruti Ertiga कम कीमत। देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से है. इसके साथ ही, यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार भी है.

New Maruti Ertiga की कीमत

बाजार में किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो के विकल्प के तौर पर उपलब्ध मारुति अर्टिगा कार की प्राइस रेंज 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इस 7 सीटर कार में 209 लीटर का बूट स्पेस है, जो थर्ड रो फोल्ड करने पर 550 लीटर का हो जाता है

New Maruti Ertiga 2025 का पॉवरफुल इंजन

इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन आता है, जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. यह 103PS और 136.8NM जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल है. CNG पर इंजन 88PS और 121.5NM देता है.

New Maruti Ertiga 2025 कार का मायलेज

मारुति अर्टिगा पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट्स 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. New Maruti Ertiga Car : मारुति सुजुकी ने धांसू अंदाज में लॉन्च की Ertiga की धाकड़ Car जानें माइलेज, कीमत और फीचर्स।

New Maruti Ertiga 2025 के शानदार फीचर्स

इसमें कई काम के फीचर्स भी मिल जाते हैं, जैसे एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी आदि.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *