Ghazipur news: आवास में सर्वे के नाम पर वसूली करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – पी.डी राजेश यादव

On: Thursday, February 27, 2025 4:29 PM
---Advertisement---



दो पहिया वाहन और 15 हजार की आय वालों को मिलेगा आवास


गाजीपुर। जिला परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे के नाम पर वसूली करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अगर शिकायतकर्ता लिखित रूप से देता है तो संबंधित दोषी के खिलाफ संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज भी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए शासन स्तर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत अब दो पहिया वाहन व 15 हजार की आय वाले भी इस योजना के हकदार होगे। इससे पूर्व इन्हें योजना की पात्रता सूची के बाहर रखा गया था।
पी. डी ने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास आवास योजना ग्रामीण को लेकर सर्वे चल रहा है अब तक 49639 सर्वे हो चुके हैं जिसमें 16962 सेल्फ तथा 32677 सर्वेयर के द्वारा सर्वे किया गया है। आवास प्लस योजना- 2024 एप के जरिये आनलाईन सर्वे किया जा रहा है। इस बार एप के जरिये सेल्फ सर्वे की सुविधा भी दी गई है। इससे सर्वेयर के साथ ही आवेदक भी खुद का सर्वे कर रहे हैं। 1238 ग्राम पंचायतों में सर्वे के लिए 525 सर्वेयर तैनात किए गए हैं।
सर्वेयर सर्वे के साथ सत्यापन का भी कार्य करेंगे। दूसरी तरफ शासन से नई गाइडलाइन जारी होने से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आवास प्लस योजना -2024 एप में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एआई तकनीक खुद पक्के ईंटों के अपलोड फोटो की छंटनी कर देगा। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पारदर्शिता लाने की कोशिश की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp