Ghazipur news: भांवरकोल मेला देखने गए तीन किशोर लापता, केस दर्ज


*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के भदौरा ग्राम पंचायत में भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के पर्व पर लगने वाला मेला में बगल के गांव सकोहा के तीन किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। तीनों किशोर एक दूसरे के दोस्त बताये जा रहे हैं जो एक साथ मेला देखने भदौरा गए थे। मेला देखने के बाद कोटवां नारायणपुर जाने के दौरान लापता किशोरों में अमित सिंह कुशवाहा पुत्र जवाहर कुशवाहा (12), अंकित कुशवाहा पुत्र लालमोहर कुशवाहा (13), रोहित कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाहा (12) उपरोक्त निवासी सकोहा थाना भांवरकोल। किशोर के परिजनों ने अनहोनी सी की आशंका जाहिर की है और पूरे परिवार में बेचैनी और गम का माहौल है परिजन अपने स्तर से विभिन्न जगहों पर किशोरों का पता लगाने में जुटे हैं अपने रिश्तेदारियों में बातचीत कर रहे हैं। 27 फरवरी को थाना भांवरकोल में तहरीर देकर किशोरों के लापता होने के संबंध में जानकारी पुलिस को दी है। थाना पदाधिकारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि किशोरों के लापता होने के संबंध में 137 (2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है