Ghazipur news: मुहम्मदाबाद संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसीलदार ने सुनी जन समस्याएं

*गाजीपुर।* मुहम्मदाबाद तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार राम जी ने जन समस्याओं को सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 प्रार्थना पत्र आए जिसमें मौके पर 3 का निस्तारण किया गया।
तहसीलदार राम जी ने समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की एक-एक कर शिकायतों को सुना। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों को निष्पक्षता से शीघ्र निपटाने के लिए तहसीलदार ने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम डॉ.हर्षिता तिवारी के अवकाश पर होने के चलते वह मौजूद नहीं रहीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार राम जी ने की। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करा दें। प्रार्थना पत्र में 25 मामले राजस्व विभाग से, दो मामले पुलिस विभाग से, एक मामला विद्युत विभाग से शेष अन्य प्रार्थना पत्र अन्य विभागों से संबंधित थे। वही भांवरकोल क्षेत्र के कनुवान गांव चंदुल ने प्रार्थना पत्र देकर गांव में खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत किया। संपूर्ण समाधान दिवस में नायब तहसीलदार श्री भगवान पांडेय, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी अरुण कुमार, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार, राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर यादव, मरछू राम, मंगला प्रसाद एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।