Ghazipur news: प्यार में बेवफाई की कहानी सुनाइए, सस्ती चाय पीकर टूटे दिल पर मरहम लगाइए; कहां है ये अनोखी दुकान?

गाजीपुर में चाय की एक दुकान प्यार में धोखा खाने वालों लोगों को छूट दे रही है. यहां ‘टूटे दिलवालों’ को 5 रुपये सस्ती चाय दी जाती है. जिस दुकान पर यह ऑफर है उसका नाम भी ‘बेवफा चाय वाला’ है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की एक चाय की दुकान इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इस चाय की क्वालिटी का तो पता नहीं, लेकिन इसके दुकान का नाम जरुर खास बना हुआ है. इस दुकान का नाम ‘बेवफा चाय वाला’ है और यह जिले के मरदह इलाके में है. इससे भी खास बात यह है कि यहां एक ही तरह की चाय प्रेमी जोड़ों के लिए 15 और प्यार में धोखा खाने वालों के लिए 10 रुपये की है. चाय पीने के लिए यहां दोनों तरह के ग्राहक रोजाना पहुंच रहे हैं.
गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर पड़ने वाला मरदह बाजार के सर्विस रोड पर ‘बेवफा चायवाला’ की दुकान आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. ना चाहते हुए भी लोगों की नजर इस दुकान पर जा रही है. कुछ लोग दुकान पर उत्सुकता बस पहुंच जाते हैं. लेकिन उन्हें वहां एक ही क्वालिटी की चाय के दो रेट देखने को मिल रहे हैं, जिससे वह चौंक पड़ते हैं.
ऐसे मिला आइडिया-
दुकान के संचालक पिंटू प्रजापति अपने मित्र शुभम यादव के साथ मिलकर 15 जनवरी से इस दुकान का संचालन कर रहे हैं. जब उनसे इस तरह दुकान का नाम रखने के बारे में पूछा तो उन्होंने काफी दिलचस्प बात बताई. पिंटू ने बताया कि जब वह पढ़ाई करते थे, तब उनकी क्लास में लड़कियां भी पढ़ती थीं. इस दौरान उनका एक लड़की पर दिल आ गया. जब उन्होंने उससे अपने दिल की बात कही तो लड़की ने उन्हें ‘बेवफा’ कह डाला. 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद पिंटू कमाने के लिए दूसरे जिले चले गए.
कुछ सालों के बाद गाजीपुर आए और वहां से पटना गए, जहां पर उनके एक रिश्तेदार की चाय की दुकान वहां थी. दुकान पर भारी भीड़ लगती थी, उस दुकान का नाम भी काफी अजीबो-गरीब था. वही से पिंटू को चाय की दुकान खोलने का आइडिया आया. पिंटू ने दुकान का नाम अपनी प्रेमिका द्वारा कहे गए ‘बेवफा’ के नाम पर रखा.उन्होंने बताया कि उसने अपने दोस्त शुभम यादव के साथ मिलकर 40 हजार रुपये की लागत से अपनी दुकान को खोला.
चाय पीने आते हैं प्यार में धोखा खाए लोग-
पिंटू कहते हैं कि उनकी दुकान का नाम देखकर प्रतिदिन 5 से 6 प्रेमी जोड़े भी पहुंचते हैं. उनकी दुकान पर भीड़ प्यार में धोखा खाए हुए लोगों की ही ज्यादा रहता है, जिनकी संख्या प्रतिदिन 100 से ऊपर रहती है.पिंटू ने बताया कि उनकी दुकान पर अब रेगुलर ग्राहकों के बजाय उस रोड से जाने वाले यात्री भी दुकान का नाम देखकर रुकते हैं.