Ghazipur news: भांवरकोल समाजसेवी विवेक कुशवाहा के लगातार प्रयास और प्रशासन के सहयोग से तीनों लापता किशोर मिले…

गाजीपुर/भांवरकोल थाना क्षेत्र के सकोहा के तीन किशोर महाशिवरात्रि के दिन घर से मेला देखने निकले और घर वापस नहीं आए। लापता किशोरों में…..
१)अमित सिंह कुशवाहा (12 वर्ष) पुत्र जवाहर कुशवाहा २)अंकित कुशवाहा (13 वर्ष) पुत्र लालमोहर कुशवाहा ३)रोहित कुशवाहा 12 वर्ष) पुत्र नंदलाल कुशवाहा
तीनों किशोर उपरोक्त निवासी सकोहा थाना भांवरकोल के रहने वाले थे। परिजनों ने भांवरकोल थाने में गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करवाई। किशोरों के लापता होने के संबंध में 137 (2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले कि जांच करने में जुट गई।
भांवरकोल पुलिस ने इन तीनों किशोरों में से एक किशोर जो अपने साथ मोबाइल लिया हुआ था। उस किशोर के मोबाइल नंबर को जब ट्रेस किया तो लोकेशन लुधियाना दिखा रहा था।
तीनों किशोर को जब पता चला कि उनकी गुमशुदगी कि रिपोर्ट थाने में दर्ज हो गई है। तीनों किशोर लुधियाना से शनिवार कि देर शाम गाजीपुर पहुंचे।
इस पुरे मामले में समाजसेवी, विवेक कुशवाहा जो दिन रात बच्चों कि बरामदगी के प्रयास में लगे हुए थे।
उन्होंने तीनों किशोरों से फोन से संपर्क साध गाजीपुर पहुंचकर बच्चों को अपने कब्जे में लेकर सीधा भांवरकोल थाने पर लेकर आए। कानूनी कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों किशोरों को परिजनों के हवाले कर दिया। तीनों किशोर को पाकर परिजनों ने राहत कि सांस ली।