Ghazipur news: भांवरकोल स्कूल की बाउंड्रीवॉल के लिए राजस्व की टीम ने किया सीमांकन

*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी के निर्देश पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर प्राथमिक विद्यालय की भूमि के लिए नायब तहसीलदार भगवान पांडेय की अध्यक्षता में पहुंची राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में रविवार को सीमांकन किया। इससे जल्द ही स्कूल को बाउंड्रीवॉल मिलने की उम्मीद जग गई है। बाउंड्रीवॉल न रहने से स्कूल में आवारा मवेशियों तथा कुत्ते वगैराह आए दिन घुस आते थे और गंदा करते हैं। शिकायत जब उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी के पास पहुंची तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम को सीमांकन के निर्देश दिए थे। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि मौजा चांदपुर में स्थित आराजी नंबर 119 में विद्यालय बना हुआ है जिसको बगल के काश्तकारों द्वारा बाउंड्रीवॉल निर्माण में रोड़ा अटकाया जा रहा था। पूरी भूमि का सीमांकन किया गया है और विवाद का पटाक्षेप कर दिया गया है। प्रधानाचार्य को बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए कहा गया है। इस मौके पर नायक तहसीलदार भगवान पांडेय,थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी , राजस्व निरीक्षक कंगल राम, मंगला प्रसाद, लेखपाल बृजेश, लेखपाल अमित यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।