Ghazipur news: मुहम्मदाबाद हाटा गांव में आग से दो परिवारों को भारी नुकसान

*मुहम्मदाबाद, गाजीपुर।* तहसील क्षेत्र के हाटा गांव में बृहस्पतिवार की शाम एक दुखद घटना घटी, जब दो घरों में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में दो परिवारों का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जितेंद्र पटेल (पुत्र रमाशंकर पटेल) और पप्पू पटेल (पुत्र स्व. रामबचन पटेल) के घर बुरी तरह प्रभावित हुए। आग इतनी तेज थी कि घर में रखा राशन, पशुओं के लिए रखा चारा, साइकिल और अन्य आवश्यक सामग्री जलकर राख हो गई।
आग लगते ही रमाशंकर पटेल की गाय और बछिया घबराकर खूंटा तोड़कर भाग गईं। गांववालों ने काफी प्रयास के बाद दोनों को सुरक्षित खोज निकाला, जिससे पशुधन की हानि होने से बचाव हो सका।
ग्रामवासियों का मानना है कि आग लगने का कारण बच्चों द्वारा पटाखे जलाना हो सकता है। हालांकि, प्रशासन इस संबंध में जांच कर रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही 112 आपातकालीन सेवा को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी रामसजन नागर ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
इस हादसे के बाद गांव में चिंता का माहौल है, और पीड़ित परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीण प्रशासन से सहायता की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।