Ghazipur news: भांवरकोल नायब तहसीलदार और एसओ ने जुम्मे की नमाज को सकुशल कराया संपन्न

गाजीपुर। होली व रमजान के त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए नायब तहसीलदार भगवान पांडेय और एसओ विवेक कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी एवं चौकी इंचार्ज मच्छटी ओमवीर सिंह लगातार क्षेत्र में दौरा करते दिखे
भांवरकोल थाना क्षेत्र में होली के बाद दो बजे से रमजान के जुमे की नमाज अदा करने किया गया। एसओ ने कहा कि होली के त्योहार पर अश्लील गाने के साथ डीजे नहीं बजने दिया जाएगा। होली आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, त्योहार में हुड़दंग करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी। किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर इसकी जानकारी प्रशासन को दिया जाय। कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी सामंजस्य को मजबूत करने, अपनत्व बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसलिए मेल-मिलाप के साथ परंपरागत तरीके से अपने-त्योहार प्रसन्नता के साथ मनाकर मिसाल कायम करें। त्योहार ऐसे मनाएं कि आपसी सौहार्द बढ़े
