Ghazipur news: योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मुहम्मदाबाद तहसील परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

On: Tuesday, March 25, 2025 7:31 PM

Ad



*गाजीपुर*। केंद्र सरकार के सफल 10 वर्ष तथा योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तहसील सभागार में एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रदेश सरकार के सेवा,सुरक्षा और सुशासन नीति को समर्पित था जिसका थीम ‘उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ’ इंजन रखा गया था। इस महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। महोत्सव का उद्घाटन भाजपा नेता पियूष राय ने किया। इस मौके पर पियूष राय ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा की आज ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा मुहम्मदाबाद क्षेत्र में गुंडा माफियाओं का सफाया हुआ है। तहसील परिसर में तीन दिवसीय मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगे हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से राजस्व विभाग,बाल विकास परियोजना,कृषि, शिक्षा विभाग आदि से सरकार की योजनाओं की जानकारी ,आवेदन की प्रक्रिया और लाभार्थियों के अनुभव लिए जा रहे हैं। इस आयोजन से जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रही है‌। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी, तहसीलदार राम जी, बीडीओ यशवंत राव, नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया, भगवान पांडेय, राहुल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी आदि मौजूद रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp