*गाजीपुर*।करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह गांव में रविवार की दोपहर ग्यारह बजे के करीब 11 हजार के विद्युत लाइन से निकली चिंगारी गिरने से लगी आग में लगभग 12 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की सहायता से कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
रविवार को दोपहर के समय गांधीनगर बाराचवर मार्ग पर डंपर चालक तेज गति से डंपर ले जा रहा था इसी बीच सड़क के किनारे खड़े विद्युत पोल में उसने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर की वजह से पोल एकाएक धराशाही होकर नीचे जा गिरा। विद्युत की सप्लाई होने के कारण पोल गिरते ही तार से निकली चिंगारी नीचे गेहूं को पकड़ लिया। इसके बाद एक-एक कर आसपास के कई खेतों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। जिसकी वजह से लगभग पच्चीस बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग लगी में अखिलेश राय, रमाशंकर, वंश नारायण राय, सूबेदार, सर्वजीत, जीऊत, अरुण राय मनीष राय की फसल जली।
