Ghazipur news: रेवतीपुर परीक्षा देने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत अनियंत्रित ट्रेलर ने ले ली जान

On: Friday, April 4, 2025 1:32 PM
---Advertisement---




गाजीपुर:रेवतीपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत यादव बस्ती के समीप ताडीघाट- बारा नेशनल हाईवे पर आज शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने पटना परीक्षा देने जा रहे स्कूटी सवारों को रौंद दिया,जिसमें उपेंद्र यादव उम्र करीब 20 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि गोलू यादव उम्र करीब 19 वर्ष गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया।हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रेलर को छोड फरार हो गया,इस घटना के बाद मृतक की माता गीता देवी सहित अन्य परिजनों में इस हादसे के कारण कोहराम मच गया,इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रख जाम लगा दिया,सूचना पर एसडीएम लोकेश कुमार,सीओ रामकृष्ण तिवारी सर्किल के सभी थानों संग मौके पर धमक पडे ।अधिकारियों के काफी मान मन्नौवल और आश्वासन के करीब चार घंटे बाद परिजनों‌ ने शव पुलिस को‌ सुपुर्द कर दिया,जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया,वहीं इस हादसे के मामलें में परिजनों के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।मृतक युवक के पिता मन्नू यादव ने बताया कि मृतक उपेन्द्र यादव उनका एकलौता पुत्र था,बताया कि वह बीए का छात्र था,जो एनसीसी में भी दाखिला लिया था,बताया कि वह काफी होनहार था,पिता ने बिलखते हुए बताया कि उनका पुत्र आज शुक्रवार को स्कूटी से अपने चचेरे भाई गोलू के साथ घर से ज्यो ही निकला गाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए स्कूटी को रौंद दिया ।
इस हादसे में उनके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पिछे बैठा गोलू गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया,बताया कि इस घटना के बाद उनके घर का चिराग बुझ गया।बताया कि वह खुद किसान है,जो खेती कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते है।एसडीएम लोकेश कुमार ने बताया कि हादसे में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेंज,चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,बताया कि पुलिस मामलें की छानबीन कर रही है।इस अवसर पर तहसीलदार सुनिल कुमार, नायब तहसीलदार रामेश्वर,पंकज,भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय सहित पूरे सर्किल की फोर्स मौजूद रही।

मृतक उपेंद्र यादव

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp