Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर तेज रफ्तार वाहन बना काल, बाप बेटी की मौत

On: Friday, April 4, 2025 9:17 PM
---Advertisement---



*गाजीपुर*। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के पास शुक्रवार यूसुफपुर चितबड़ागांव गांव मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्री को ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक पिता पुत्री की पहचान बैजलपुर गांव निवासी कलिंदर यादव और उनकी बेटी अंजली यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कलिंदर यादव अपनी बेटी अंजली को लेकर चितबड़ागांव से किसी निजी काम से गए थे वहां से वापस आते समय। जैसे ही वे पतार भरौली गांव के पास पहुंचे, अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने कलिंदर यादव को मृत घोषित कर दिया, वहीं अंजली की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अफ़सोस, वहां पहुंचने से पहले ही अंजली की भी मौत हो गई।

एक ही परिवार से एक साथ दो लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा बैजलपुर गांव ग़मगीन माहौल में डूब गया है।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज़ रफ्तार वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp