*मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर):* नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद द्वारा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु फॉगिंग मशीन के माध्यम से धुआं छोड़ने और नालियों के किनारे डस्टिंग पाउडर का छिड़काव किए जाने की प्रक्रिया जारी है। परंतु स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन उपायों का जमीन पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा।
शाम होते ही मोहल्लों में मच्छरों की भरमार शुरू हो जाती है। लोगों को चैन से बैठना भी मुश्किल हो गया है। नागरिकों का कहना है कि मच्छर न केवल आराम में खलल डाल रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने आशंका जताई है कि फॉगिंग और डस्टिंग के नाम पर उपयोग में लाई जा रही सामग्री अपेक्षित गुणवत्ता की नहीं है। नागरिकों का कहना है कि धुएं और पाउडर के छिड़काव के बावजूद मच्छरों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है, जिससे यह संदेह और गहराता जा रहा है कि कहीं यह सब खानापूर्ति भर तो नहीं?
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि डस्टिंग के नाम पर सस्ता और असरहीन पाउडर डाला जा रहा है, जिससे मच्छर बेखौफ बने हुए हैं। नगर पालिका की इस कार्यप्रणाली पर अब आमजनता सवाल उठाने लगी है और मांग कर रही है कि दवाओं की शुद्धता की जांच कराई जाए और यदि कोई लापरवाही पाई जाए तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
*(यह समाचार आम नागरिकों की प्रतिक्रियाओं एवं उपलब्ध स्थलीय जानकारी के आधार पर प्रकाशित किया गया है। नगर पालिका प्रशासन से प्रतिक्रिया प्राप्त होने पर समाचार को अद्यतन किया जाएगा।)*
