*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक के गांव में सनसनीखेज मामला मंगलवार की दोपहर में उस समय सामने आया जब खुद पिड़िता ने 112 पर कॉल करके अपने साथ हुई घटना का उल्लेख किया। इस बात की पुष्टि खुद पीड़िता के पिता ने संवाददाताओं से बातचीत में की और कहा की लोकलाज के वजह से मैं मामले को आगे नहीं बढ़ाया। लेकिन घटना सही है। गांव में ही मेडिकल खोलकर दवा देने वाले एक समुदाय विशेष के तथाकथित डॉक्टर के ऊपर यह आरोप लगा था। वहीं पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी का शांति भंग में चालान कर दिया
