गाजीपुर/भांवरकोल नवागत थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने अपना पद भार ग्रहण कर लिया है। थानाध्यक्ष संतोष राय अब एक्शन मोड में है।
थानाध्यक्ष ने मीडिया वार्ता में बताया कि बिहार में अवैध तरीके से हो रही तस्करी मामले में तस्करी करने वाले लोग और अवैध शराब भट्टी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तस्कर जेल की सलाखों के पीछे बहुत जल्द ही दिखाई देंगे।
आगे थानाध्यक्ष ने कहा कि भांवरकोल थाना क्षेत्र में कानून का शासन स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पत्रकार सहयोग करें। तस्करों के खिलाफ स्वयं छानबीन करके इस धंधे पर लगाम लगाने के साथ ही संलिप्त तस्कर बहुत जल्द ही सलाखों के पीछे दिखाई देंगे।
