गाजीपुर

Up News : बलिया में बोले शिवपाल,पीएम का चेहरा तय करेगा गठबंधन

बलिया। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए पूर्वांचल के दौरे पर निकले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बुधवार को बलिया पहुंचे। फेफना स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास प्रधानमंत्री पद के चेहरा कौन के सवाल पर कहा कि गठबंधन के सभी दलों के पास एक से बढ़ एक नेता हैं।कहा कि भाजपा के पास एक के सिवाय कोई नहीं है। पीएम का चेहरा गठबंधन तय करेगा। इसके बाद उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोला। कहा कि ओपी राजभर बहुत हल्के व्यक्ति हैं। संवैधानिक पद पर होकर भी वह कभी सीएम तो कभी पीएम तक को अनाप-शनाप बोलते हैं। उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता।

Related Articles