Ghazipur news: भांवरकोल शॉर्ट सर्किट से 6 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख

On: Tuesday, April 22, 2025 8:03 PM



*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के खैराबारी गांव में मंगलवार की दोपहर में ट्रांसफार्मर के पास से निकली चिंगारी से 6 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल जलकर रात हो गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई आग बुझाने में ग्रामीण जुट गए। आग लगने की सूचना पर भांवरकोल पुलिस विद्युत विभाग के अधिकारी, और क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक अरुन कुमार सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय लेखपाल गीता त्रिपाठी ने बताया कि मौजा खैराबारी में आग लगी थी जिसमें भैरव राय, राजेंद्र राय, अजय राय हरिशंकर राय,वशिष्ठ राय, राम लखन खरवार, अशोक राम खड़ी गेहूं की फसल जली है । सुखडेहरा के रामवचन राय का पांच बीघे चिरकुट कन्नोजिया का एक बीघे,व पेशगी पर गेहू बोए वकील नट का दो बीघे  सरकारी सहायता हेतु कागजी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही मान रहे हैं।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp