*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक किशोरी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। इस बात का खुलासा खुद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर किया है। पीड़िता किशोरी ने आरोप लगाया कि मोबाइल नंबर 8376804***से किसी ने मेरे नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मेरी अश्लील फोटो अपलोड किया है जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति पहुंच रही है। पत्रकारों द्वारा उपरोक्त नंबर को जब ट्रूकॉलर द्वारा चेक किया गया तो नंबर पर फोर्टिस स्ट्रेस हेल्पलाइन मिरिंडा (इंस्टा फ्रॉड) दिख रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष भांवरकोल संतोष कुमार राय ने बताया कि पीड़िता किशोरी की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
