
*गाजीपुर*। थाना समाधान दिवस के मौके पर भांवरकोल थाना पर फरियाद सुनते नायब तहसीलदार भगवान पांडेय और थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय। इस दौरान क्षेत्र भर से आने वाली राजस्व और पुलिस संबंधी प्रार्थना पत्रों को दोनों अधिकारियों द्वारा सुना गया और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मातहतों को निर्देशित किया। इस मौके खंड विकास अधिकारी भांवरकोल को महेंद्र प्रसाद यादव, संबंधित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उपस्थित रहे।
