
गाजीपुर। जमानियां थाना क्षेत्र के लहुआर गांव स्थित ईंट-भट्ठे पर शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मजदूरी कर रहे एक दंपति के तीन छोटे-छोटे बच्चे अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गए।
रेवतीपुर के सईताबांध गांव निवासी ओमप्रकाश वनवासी अपने पूरे परिवार के साथ ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहे थे। रोज की तरह शुक्रवार को भी ओमप्रकाश और उनकी पत्नी तारा देवी काम में लगे थे, जबकि उनके तीनों बच्चे — 12 वर्षीय अतवारी, 10 वर्षीय अर्जुन और 9 वर्षीय रोशन — वहीं पास में खेल रहे थे।
दोपहर के समय जब ओमप्रकाश और तारा देवी खाना खाने के लिए झोपड़ी पर लौटे तो बच्चों का कोई पता नहीं चला। पहले उन्होंने सोचा कि बच्चे कहीं आसपास खेल रहे होंगे, लेकिन काफी देर तक तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। इससे माता-पिता की चिंता बढ़ गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जमानियां कोतवाल पीके सिंह मौके पर पहुंचे और इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू कराया। पुलिस ने बच्चों की तलाश में घंटों मशक्कत की, लेकिन देर रात तक बच्चों का कोई पता नहीं चला था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बच्चों को खोज निकाला जाएगा। घटना ने मजदूर बस्ती के अन्य परिवारों में भी दहशत का माहौल बना दिया है।
