Ghazipur news: नंदगंज शादी के मंगलगीतों के बीच आग ने मचाई तबाही, भाई-बहन गंभीर रूप से झुलसे, लाखों का सामान और मवेशी जलकर राख

On: Monday, April 28, 2025 10:40 PM



गाजीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र के तुरना गांव में एक दुखद घटना ने शादी के जश्न को मातम में बदल दिया। रविवार देर रात बेटी की शादी के लिए आयोजन के दौरान मड़ई में अचानक आग लग गई, जिससे शादी में रखा सामान और गृहस्थी के महत्वपूर्ण सामान के साथ मवेशी भी जलकर राख हो गए। इस दौरान सगे भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना के अनुसार, राधेश्याम राम की बेटी की शादी के मौके पर खाना पकाने का काम चल रहा था, तभी किसी चिंगारी के कारण मड़ई में आग लग गई। आग की लपटों को देख राधेश्याम के 14 वर्षीय बेटे जयवीर कुमार और 15 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी मवेशियों और सामान को बचाने के लिए मड़ई में घुस गए। लेकिन आग की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों बच्चों को तत्काल सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद आसपास के लोग शोर मचाते हुए पहुंचे और किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक मड़ई में रखा दहेज का सामान, नकदी, गृहस्थी का सामान, बाइक, साइकिल, अनाज, कपड़े और मवेशी जलकर राख हो चुके थे। पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि बेटी की शादी के लिए 75 हजार रुपये का दहेज सामान, 15 हजार रुपये की नकदी, बेटे की गृहस्थी का सामान, बाइक, 2 साइकिल, बिस्तर, 2 चौकी, भारी मात्रा में अनाज और कपड़े जलकर राख हो गए। इसके अलावा 2 बकरियों की भी जलने से मौत हो गई।

घटना के बाद सुबह क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। परिवार के लिए यह एक बड़ी आपदा बनकर सामने आई है, और अब उन्हें मानसिक और आर्थिक दोनों ही तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp