Ghazipur news: गोलियों से गूंज उठा करंडा: पच्चीस हजार इनामी गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

On: Sunday, May 11, 2025 11:19 AM



गाजीपुर। शनिवार की देर रात पुलिस और अपराध के बीच ज़ोरदार भिड़ंत हुई। शातिर गौ-तस्कर और पच्चीस हजार के इनामी बदमाश गोलू यादव को करण्ड़ा थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने मुठभेड़ में गोली मारकर धर दबोचा। उसके कब्जे से देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
करण्ड़ा क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब जमुआंव गांव के पास बाइक सवार संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने तमंचा लहराया और तेज रफ्तार में भागने लगा।
सूचना तत्काल कंट्रोल रूम, करण्ड़ा पुलिस और स्वॉट टीम को दी गई। बड़सरा बाईपास पर घेराबंदी कर जैसे ही पुलिस ने उसे रोका, गोलू ने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वहीं घायल होकर गिर पड़ा।


पहचान: अंतरजनपदीय गौ-तस्कर, कई जिलों में वांछित


काले कारनामे:

गाजीपुर, चन्दौली समेत विभिन्न जनपदों में 9 मुकदमे दर्ज

आरोप: गौवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट

कई बार फरार, हर बार पुलिस को चकमा देता रहा


मौके से बरामद:

देशी तमंचा (.315 बोर)

एक खोखा, एक जिंदा कारतूस

बिना नंबर की अपाचे बाइक


कार्रवाई में शामिल टीमें:

थाना करण्ड़ा पुलिस

स्वॉट टीम गाजीपुर

खिजिरपुर व बड़सरा चौकी पुलिस

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp