गाजीपुर। शेरपुर ग्रामसभा में बिजली विभाग की लापरवाही ने ग्रामीणों को अंधेरे में जीने को मजबूर कर दिया है। वर्ष 1960 में लगाए गए तांबे के बिजली तार अब पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। इन तारों के कारण क्षेत्र में आए दिन फ्यूज उड़ रहे हैं, जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है और ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली विभाग ने पुराने तार हटाकर नए केबल डालने का कार्य शुरू किया था, लेकिन विभागीय ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर मौके से फरार हो गया। तार खुले में पड़े हुए हैं, जो न केवल दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहे हैं, बल्कि हर झोंके के साथ बिजली की आपूर्ति ठप कर रहे हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर समाजसेवी आनंद राय पहलवान ने अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह को लिखित शिकायत सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस विरोध में अनिल राय, शशिकांत राय, धर्मराज राय, सुशील राय, पंकज राय समेत अनेक ग्रामीण शामिल हुए और एक स्वर में बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई।
ग्रामीणों का साफ कहना है कि अब वे अंधेरे में नहीं रह सकते, या तो व्यवस्था सुधरेगी, या वे सड़क पर उतरेंगे।
Ghazipur news: भांवरकोल जर्जर तारों ने बुझाई उम्मीदें: अधूरे बिजली कार्य से त्रस्त शेरपुर के ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी”
By Rahul Patel
On: Tuesday, May 13, 2025 7:02 PM

---Advertisement---