*गाजीपुर*। उपजिलाधिकारी डॉक्टर हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में तथा क्षेत्राधिकारी चोब सिंह की उपस्थिति में भांवरकोल थाना परिसर में बुधवार की शाम को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने ईद उल अजहा (बकरीद) को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें जिससे माहौल खराब हो। वहीं बकरीद को लेकर शासन की गाइडलाइन की बातें उन्होंने उपस्थित लोगों से बताईं। इस अवसर पर थाना पदाधिकारी संतोष कुमार राय तथा थाने के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
