गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भांवरकोल में एचपी पेट्रोल पंप के सामने स्थित सड़क की बाईं पटरी पर झाड़ियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की स्थिति देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह व्यक्ति नशे का आदी, मानसिक रूप से विक्षिप्त अथवा पागल हो सकता है। शव की हालत और उससे उठती दुर्गंध से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मृत्यु दो दिन पूर्व ही हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही भांवरकोल थाना के उपनिरीक्षक श्री दयाशंकर सिंह (मोबाइल नंबर: 8840462485) पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
प्रथमदृष्टया शव का हुलिया कुछ इस प्रकार है,रंग: काला, नाक और कान सामान्य, कद: औसत, शरीर: इकहरा लेकिन मजबूत, उम्र लगभग 40 वर्ष के आस-पास आंकी गई है। मृतक के शरीर पर कोई भी ऐसा दस्तावेज अथवा पहचान पत्र नहीं मिला जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय लोगों में फैली चिंता
शव मिलने की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कोई आपराधिक वारदात प्रतीत नहीं होती और कानून एवं शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। फिर भी लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि मृतक कौन था और वह कैसे यहां पहुंचा। कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई कि मृतक आसपास के इलाके का नहीं लगता है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सके। साथ ही शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना भेजी जा रही है और लापता व्यक्तियों की सूची से मिलान किया जा रहा है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भी पहचान कराने की कोशिश जारी है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार राय ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने परिजन के लापता होने की सूचना देने आए या इस व्यक्ति को पहचानता हो तो तत्काल भांवरकोल थाने से संपर्क करे।
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में
थाना भांवरकोल की पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए पूरी सतर्कता बरती है। मौके पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी गई और शव को तुरंत हटवाकर क्षेत्र को सामान्य किया गया। पुलिस का कहना है कि वे सभी आवश्यक जांच और कार्रवाई कर रहे हैं और जल्द ही मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों की पूरी जानकारी सामने लाई जाएगी।
