
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पतालगंगा चट्टी से पहले पुलिया के पास सुबह 10:00 बजे के करीब एक टेलर बायाँ पटरी के गड्ढे में जाकर पलट गया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान से मार्बल का पत्थर लेकर नेपाल जा रहे टेलर जब बढनपुरा पुलिया से पहले पहुंच तब भरौली से गाजीपुर जा रहा एक टेलर को डंपर ने ओवर टेक किया जिससे गाजीपुर से नेपाल जा रहा टेलर बढनपुरा पुलिया के पास साइड देने के चक्कर में रोड छोड़कर पटरी पर आ गया ड्राइवर ने टेलर को रोड पर चढ़ने के चक्कर में टेलर का संतुलन बिगड़ा और वह जाकर गड्ढे में पलट गया टेलर के चालक मतलून खान ने बताया कि अगर रोड के किनारे पेड़ और झाड़ियां नहीं रही होती तो टेलर पर सवार दो चालक और एक खलासी की दर्दनाक मौत हो जाती
