गाजीपुर/भांवरकोल क्षेत्र के करइल इलाके के किसानों के लिए जंगली जानवर जंगली सूअर मुसीबत बन गए हैं। यह फसलों को जहां नुकसान पहुंचा रहे वहीं लोगों पर हमला कर घायल भी कर दे रहे हैं।
शेरपुर बाड़, सेमरा, कुंडेसर, बकसपुरा, फखनपुरा सहित कई गांवों में सुअरों का आतंक हो गया है। खेतों में जंगली जंगली सूअर दिन में झाड़ियों या घनी फसलों वाले खेत में छिपे रह रहे हैं।
दिन में सुनसान होने या रात में अंधेरा देख वह झुंड में निकलकर खेतों में लगे फसलों को खाकर बर्बाद कर दे रहे हैं।
खेतों की रखवाली के दौरान अकेला देखकर जंगली सूअर किसानों पर हमला करने से भी नहीं चूकते। सब मिलाकर जान हथेली पर रखकर किसान फसलों को बचाने में जुटे हैं।