Ghazipur news: भांवरकोल कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीद इश्तियाक खान को किया गया याद, शहीद को दी गई श्रद्धांजलि

On: Saturday, July 26, 2025 2:48 PM



गाजीपुर/भांवरकोल। करगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, जो करगिल युद्ध में जीत की याद में मनाया जाता है।

इस दिन देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है और उनकी वीरता को याद किया जाता है। इसी क्रम में भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव के रहने वाले अमर शहीद इश्तियाक खान ने कारगिल युद्ध में अपनी शौर्यता का परिचय देते हुए क्षेत्रिय वटालिक जवेर हिल पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को छक्के छुड़ाते हूंऐ 03 जुलाई 1999 को शहीद हो गए।

शहीद इश्तियाक खान अपनी शादी के लिए ही छुट्टी लेकर अपनी रेजिमेंट से घर आये थे। इस दौरान कारगिल का युद्ध शुरू हो गया। पाकिस्तान की सेना के अवैध एंट्री को रोकने के लिए भारतीय सेना ने जवाबी मोर्चा कारगिल में खोला था।

इस दौरान शादी के बाद इश्तियाक जंग शुरू होने के कारण वापस ड्यूटी जॉइन कर ली। इश्तियाक के बड़े भाई लांस नायक इम्तियाज भी कारगिल आपरेशन के दौरान उनके साथ ही सेवारत थे।
30 जून 1999 को मिलिट्री आपरेशन को अंजाम देने के साथ अन्य सैनिकों के साथ इश्तियाक के साथ उनके बड़े भाई इम्तियाज भी शामिल थे।

युद्ध में बहादुरी से दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए वह 3 जुलाई 1999 को शहीद हो गए। उनके बड़े भाई इम्तियाज खां भी जख्मी हो गए थे।
इश्तियाक खान जैसे शहीदों की कहानियां हमें प्रेरित करती हैं और हमें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देती हैं।

इश्तियाक खान की शहादत ने उनके परिवार और देश को गर्व से भर दिया। उनकी कहानी हमें सैनिकों के बलिदान और देशभक्ति की भावना को समझने में मदद करती है। पखनपुरा गांव में हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

शहीद के बड़े भाई इम्तियाज खान ने बताया कि आज भी उनका परिवार देश सेवा में लगा हुआ है। उनके बड़े भाई का बेटा भी भारतीय सेना में है और उसी 22 ग्रेनेडियर यूनिट में तैनात रहा, जिसमें इश्तियाक थे। वह ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल हुआ था।


भांवरकोल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पखनपुरा गांव पहुंचे और अमर शहीद इश्तियाक खान की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और अपना सम्मान जाहिर किया।
ग्रामीणों ने आनंद राय मुन्ना से कारगिल शहीद इश्तियाक खान की प्रतिमा लगाने, शहीद द्वार बनवाने और मजार की सुंदरी करण कराने के लिए कहा जिसे आनंद राय मुन्ना ने लोगों की मांगों को सहर्ष स्वीकार किया।

26 जुलाई को याद करता है पूरा क्षेत्र…….

कारगिल युद्ध में शहीद जवानों की स्मृति में 26 जुलाई को कारगिल युद्ध दिवस के मौके पर शहीदों को उनके परिजन के साथ ही समाज के हर तबके के लोग याद करते हैं। शहीद इश्तियाक की कब्र पर उनके गांव वासियों और परिजनों समेत क्षेत्र के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन।

शहीद इश्तियाक खान के मजार पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना, कृष्ण बिहारी राय, सतीश राय, शशांक राय, इम्तियाज भाई चुन्नू भाई, तासीर अहमद, टिंकू भाई और गांव के समस्त ग्रामवासी उपस्थित होकर शाहिद इश्तियाक भाई को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp