
*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित सलारपुर चट्टी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने शव को रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। मेरी जानकारी के अनुसार कोटवा नारायणपुर जिला बलिया निवासी ट्रैक्टर चालक रमेश यादव पुत्र विक्रमा यादव (33) रोज की तरह शनिवार की शाम 7:30 बजे के करीब अपने ट्रैक्टर लेकर मानिया मिर्जाबाद स्थित कोल्ड स्टोरेज में आलू लेने जा रहा था। जैसे ही वह सलारपुर चट्टी से कुछ दूरी पर था तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर (UP43AT7760) ने टक्कर मार दिया जिससे ट्राली और ट्रैक्टर एक दूसरे से अलग हो गए और ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गया।


ट्रैक्टर में दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भांवरकोल संतोष कुमार राय दलबल के साथ पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना के बाबत अवगत कराया। सीओ मुहम्मदाबाद चोब सिंह, तहसीलदार महेंद्र बहादुर , थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर वीरेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे। सड़क जाम करने वाले लोगों को समझाया। तहसीलदार ने उपस्थित लोगों से सरकारी सहायता तथा ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा लिखने की बात की। तब जाकर लोग माने। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।

