Chandauli crime news : अब आर-पार की तैयारी में पुलिस,चर्चित मूटून यादव हत्याकांड में आरोपी कुख्यात पहलवान सिंह पर 1 लाख का इनाम

On: Monday, July 28, 2025 9:16 PM

धानापुर हत्याकांड में फरार हत्यारोपी पर अब ₹1 लाख का इनाम

वाराणसी ज़ोन के ADG ने इनामी राशि की डबल की — गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कसी कमर

चंदौली, 28 जुलाई 2025 | VC KHABAR SPECIAL REPORT

धानापुर के मूटून यादव हत्याकांड(Mutun yadav murder case) में फरार चल रहे कुख्यात आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह पर अब पुलिस ने शिकंजा और कस दिया है।

पहले ₹50,000 का इनामी घोषित हो चुका यह आरोपी अब ₹1,00,000 का इनामी अपराधी बन गया है। ADG वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया ने आज यह इनामी राशि दोगुनी कर दी।

यह कदम SP चंदौली आदित्य लांगेह की संस्तुति पर और थाना धानापुर की रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया है।


🧾 अभियुक्त का विवरण

  • नाम: अभिषेक सिंह(Abhishek singh)उर्फ रामनाथ उर्फ पहलवान सिंह
  • पिता का नाम: गुलाब सिंह
  • निवासी: महुवर कला, थाना बलुआ, जनपद चंदौली
  • मामला: मु0अ0सं0-53/2025
  • धाराएं: 103(1)/190/191(2)/191(3)/352/61(2), 351(3)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/317(2) BNS और 7 CLA एक्ट

सूचना देने वालों की पहचान रहेगी पूरी तरह गोपनीय

यदि कोई व्यक्ति इस फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग करता है या जानकारी देता है, तो उसकी पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी और उसे ₹1,00,000 का नगद इनाम दिया जाएगा।


अब आर-पार की तैयारी में पुलिस

चंदौली पुलिस और वाराणसी ज़ोन की सुरक्षा एजेंसियाँ अब इस हत्याकांड में तेज़ एक्शन मोड में आ चुकी हैं।
🔴 अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी अब प्रशासन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है।


📢 VC KHABAR की जनता से अपील:
अगर आपके पास आरोपी से जुड़ी कोई जानकारी है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।
✅ आपका नाम, पता पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा।
✅ आप इनामी राशि के हकदार होंगे।

🟥 ये सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि कानून के राज की बहाली है!


#धानापुर_हत्या #InamiAaropi #ChandauliNews #VC_KHABAR #UPPolice #BreakingNews #ADGVaranasiZone #MootunYadavHatya

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp