एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अपराधी अरशद दबोचा गया
📍 गाजीपुर | 28 जुलाई 2025 | VC KHABAR रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में अपराध और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस और एएनटीएफ लखनऊ की टीम ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है।
540 ग्राम हेरोइन (मारफीन) के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹54 लाख आंकी गई है।
संयुक्त टीम की कार्रवाई
गिरफ्तारी गाजीपुर के महुआबाग इलाके से की गई।
कार्रवाई में शामिल थीं:
🔹 थाना कोतवाली, गाजीपुर पुलिस
🔹 एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट, लखनऊ
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
👤 नाम: अरशद
👴 उम्र: लगभग 53 वर्ष
🏠 स्थायी पता: काजीपुरा कला, थाना दशाश्वमेध, जनपद वाराण
वर्तमान निवास: महुआबाग, हेड पोस्ट ऑफिस के पास, गाजीपुर
बरामदगी:
540 ग्राम हेरोइन (मारफीन)
एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन
➡️ बरामद हेरोइन की कीमत: ₹54 लाख (अंतरराष्ट्रीय बाजार)
📝 कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली गाजीपुर में
मुकदमा संख्या 566/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
➡️ आरोपी के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई प्रगति पर है।
⚖️ अपराध का इतिहास भी उजागर
गिरफ्तार अरशद का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
साल 2018 में थाना दशाश्वमेध, वाराणसी में उस पर
धारा 323 और 452 के तहत केस दर्ज हो चुका है।
#Ghazipur #DrugBust #HeroinSeizure #VC_KHABAR #UPPoliceAction #ANTF #BreakingNews #CrimeNews #WarOnDrugs