गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तरांव गांव के पास 25 केवीए ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे लाइनमैन बबलू पासवान को अचानक हाई वोल्टेज करंट का झटका लग गया। झटका लगते ही बबलू नीचे गिर पड़े और करीब आधे घंटे तक बेहोश रहे। उनके साथ कार्य कर रहे सहयोगी जयप्रकाश कुशवाहा भी गिर पड़े लेकिन वह बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद की और घायल कर्मचारी को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
घटना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे की है, जब बिजली विभाग की टीम ने बिजली कटवाकर ट्रांसफार्मर पर मरम्मत कार्य शुरू किया था। लेकिन इसी बीच बिना सूचना के लाइन फिर से चालू हो गई और बबलू पासवान को करंट लग गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन एक बड़ी लापरवाही से जानलेवा हादसा होते-होते टल गया।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों रामदरश कुशवाहा, प्रमोद, सुनील समेत अन्य लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। करीब आधे घंटे बाद लाइनमैन को होश आया।
इस पूरे मामले पर एसडीओ अमित राय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है, संबंधित कर्मचारी को तत्काल ड्यूटी से हटाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना बिजली विभाग में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और संवादहीनता की पोल खोलती है। यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो अगली बार यह चूक जानलेवा साबित हो सकती है।
गाजीपुर में बड़ा बिजली हादसा टला: ट्रांसफार्मर पर काम करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, आधा घंटा रहा बेहोश, बाल-बाल बचे दो कर्मचारी
By VC News Desk
On: Wednesday, July 30, 2025 10:56 AM

">