Chandauli News : चकिया कोतवाली(Chakia) क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव के पास जंगल में बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान अरविंद प्रजापति(Arvind Prajapati) (38 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय भिखारी प्रजापति निवासी मोहम्मदाबाद, के रूप में हुई है।
अरविंद दो दिन पहले लापता हो गया था, जिसकी परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। बुधवार को जंगल में गश्त कर रहे वन विभाग के एक वॉचर ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

क्या बोले थाना प्रभारी अर्जुन सिंह?
“शव की पहचान हो चुकी है, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। मामले की जांच जारी है।”
चकिया,ChandauliNews,ArvindPrajapati, संदिग्ध मौत ,UPCrime ,VCkhabar ,JungleMeLaash,ChakiaPolice
