(गाजीपुर) खबर भांवरकोल से है जहां नवागत खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह का विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह यादव, अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन, टीएससिटी के ब्लॉक अध्यक्ष त्रिपुरारी यादव और अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह यादव सहित कई शिक्षकों ने रविन्द्र सिंह को पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि भांवरकोल क्षेत्र को शैक्षिक रूप से सशक्त और निपुण विद्यालय अभियान के तहत जनपद में अग्रणी स्थान दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से विभागीय कार्यों, सूचना के आदान-प्रदान और शिक्षण की गुणवत्ता में सहयोग की अपेक्षा जताई।कार्यक्रम में अंबिका राम, अजहर अली मोबीन, विश्वामित्र गुप्ता, तुलसी प्रसाद, गौरव, धर्मेन्द्र, नसीम, मुनेन्द्र, हिमांशु सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
