बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 5 अगस्त को बंद रहेंगे – बीएसए चंदौली ने जारी किया आदेश
School Closed in chandauli । जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 5 अगस्त 2025 को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने जिलाधिकारी चंदौली के निर्देश पर जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय एवं नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 5 अगस्त को अवकाश रहेगा।
🔸 आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा और संभावित जलभराव/बाढ़ की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
🔸 सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों को आदेश के अनुपालन का निर्देश भी दिया गया है।
🔻 प्रभावित स्कूलों में ये शामिल हैं:
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय
सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय
CBSE, ICSE एवं अन्य बोर्ड से संचालित कक्षा 8 तक के स्कूल

क्या कहता है प्रशासन? School Closed today
बीएसए चंदौली सचिन कुमार द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि –
“जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि बच्चों की सुरक्षा हेतु 5 अगस्त 2025 को कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है।”