Breaking : चंदौली में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत, चौकी इंचार्ज व पत्नी घायल

On: Wednesday, August 6, 2025 2:43 PM

चंदौली/वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड ब्रिज (Ring road accident)के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में भूपौली चौकी (Bhupauli chauki)पर तैनात सिपाही वीर बहादुर सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे में चौकी प्रभारी अमित सिंह(SI Amit Singh), उनकी पत्नी और कैली गांव निवासी सोनू पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज वाराणसी में जारी है।

">

🚨 क्या हुआ हादसे में?

सूत्रों के अनुसार चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी और सिपाही वीर बहादुर सिंह एक ही वाहन में सवार होकर वाराणसी की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान रिंग रोड ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रही क्रेटा कार और उनकी वैगनआर में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

Ad2

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिपाही वीर बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
अन्य घायलों को तुरंत इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

🙏 सिपाही वीर बहादुर सिंह कौन थे?

वीर बहादुर सिंह, अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले थे और 2018 बैच के सिपाही थे।
उनकी असमय मौत से विभाग और परिवार दोनों में शोक की लहर है।


#ChandauliNews #RoadAccident #DutyMeinShahid #BhupoliChowki #VeerBahadurSingh #UPPolice #SadNews #TrafficSafety #AmbedkarNagar #BreakingNews

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment