Ghazipur news: सनबीम स्कूल महराजगंज में छात्रों के दो गुटों में झड़प चाकूबाजी में एक छात्र की मौत, तीन घायल

On: Monday, August 18, 2025 2:21 PM




स्लाग-चाकू मारकर छात्र की हत्या।
सनबीम पब्लिक स्कूल में चाकूबाजी।
स्कूल में छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प के बाद चाकूबाजी।
एक छात्र की मौत,तीन छात्र हुए घायल।
मृतक छात्र आदित्य वर्मा मोहम्मदाबाद का है निवासी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल का मामला खबर गाजीपुर से है।जहाँ एक सनसनीखेज वारदात के तहत सनबीम स्कूल में एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गयी।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज इलाके में स्थित सनबीम स्कूल का है।जहाँ 10 वीं के छात्र आदित्य वर्मा की स्कूल के ही एक छात्र ने झगड़े के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।छात्रों को दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी की इस घटना में हमलावर छात्र समेत दो अन्य छात्र घायल हो गए।जिनका गाजीपुर मेडिकल कालेज के अस्पताल में इलाज चल रहा है।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गाजीपुर के महराजगंज में स्थित सनबीम स्कूल में 10 वीं के छात्र आदित्य वर्मा और 9 वीं के छात्र साहिल रावत के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।दोनों के बीच चल रहे विवाद में आज एक बार फिर दोनों के बीच स्कूल में ही झगड़ा हो गया।अरोप है कि झगड़े के दौरान साहिल ने चाकू से आदित्य पर हमला कर दिया।इस दौरान मौके पर मौजूद 9 वीं के छात्र नमन और अभिनव ने बीच बचाव की कोशिश की।लेकिन चाकूबाजी में आदित्य की मौत हो गयी।जबकि साहिल,अभिनव और नमन घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।फिलहाल स्कूल में छात्र के मर्डर के इस घटना से लोग हैरान है।जबकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

बाईट-ज्ञानेंद्र प्रसाद,एएसपी,गाजीपुर।

बाईट-डा. स्वतंत्र सिंह,ईएमओ मेडिकल कालेज।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp