Birno ghazipur news । ज़िंदगी के सबसे बड़े सुख और सबसे गहरे दुःख का मंजर एक ही परिवार ने एक ही दिन में देख लिया। गाजीपुर जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी दीपक राजभर अपने जीवन के सबसे हसीन पल को देखने मुम्बई से घर लौटे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।


जानकारी के अनुसार, दीपक राजभर पिछले कई वर्षों से मुम्बई में रहकर काम करते थे। पांच दिन पूर्व उन्हें पत्नी आरती के प्रथम प्रसव की सूचना मिली तो वे तुरंत घर आ गए। मंगलवार को जब आरती को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे मायके से अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई। इसी दौरान दीपक अपनी बाइक से अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में एक सांड से टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।


इधर, परिवार वाले आरती को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। यह क्षण परिवार के लिए खुशी का होना चाहिए था, लेकिन दीपक की असामयिक मौत ने इसे मातम में बदल दिया। जिस पिता ने बेटे के जन्म का सपना लेकर मुम्बई से घर वापसी की थी, वह अपने बच्चे का चेहरा तक नहीं देख सका।
घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। घर में एक ओर मासूम की किलकारियां गूंज रही हैं तो दूसरी ओर दीपक की मौत से मातम पसरा हुआ है। परिवारजनों की हालत बदहवास है
