Ghazipur news: मुहम्मदाबाद राजापुर ग्रामप्रधान अश्विनी कुमार राय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव से मिला, जन समस्याओं से अवगत कराया

On: Tuesday, August 26, 2025 9:01 PM

Ad



गाजीपुर/मुहम्मदाबाद के राजापुर ग्राम प्रधान अश्विनी कुमार राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से मिलकर जन समस्याओं से अवगत कराया और जनहित कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया।
अश्विनी कुमार राय ने प्रमुख सचिव से कहा कि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा पूर्व में दिये गये प्रस्ताव मगई नदी पर राजापुर में छलका पुल के स्थान पर लगभग पांच करोड़ की लागत से लघु पुल व मुर्तजीपुर संपर्क मार्ग का प्राक्कलन बनकर शासन को पूर्व में जा चुका है।
प्रमुख सचिव अजय चौहान ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राजापुर में मगई नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सचिव अजय चौहान ने आगे की कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए हैं और जल्द ही यह कार्य धरातल पर दिखाई देगा। ग्राम प्रधान अश्वनी राय की मेहनत और एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रयासों से यह संभव हो पाया है।
लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों को खेती-किसानी में अपार सुविधा मिलेगी। जिन गांवों को लाभ होगा उनमें राजापुर, मूर्तिजीपुर, खेमपुर, बालापुर, सिलाइच आदि शामिल हैं।
ग्रामीण खुशी से फूले नहीं समाए और ग्राम प्रधान अश्वनी राय के प्रयासों की सराहना की। एमएलसी विशाल सिंह चंचल को भी बधाई दी। प्रतिनिधिमंडल में प्रधान अश्वनी राय के साथ भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र, मनीष राय, आनंद राय, नारायण राय, शिवम शर्मा आदि शामिल थे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp