गाजीपुर। थाना बरेसर पुलिस ने टोडरपुर अंडरपास से दबिश देकर 4 शातिर चोरों को चोरी के माल सहित धर दबोचा। आरोपियों के पास से जीवन मिशन स्टोर, सैय्यद खानपुर से चोरी हुई 50 सोलर प्लेटें और एक पिकअप वाहन (UP61 T 7952) बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार पटेल, निक्की, लखन गुप्ता उर्फ हीरालाल और जन्मेजय राय उर्फ गोलू राय सभी ग्राम आवादान उर्फ बैरान, थाना मोहम्मदाबाद निवासी हैं। इनके खिलाफ 303(2), 317(2) BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक मो० रुस्तम खाँ शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
