
गाजीपुर। थाना जमानियां पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और सतर्कता से मिसाल पेश की है। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां रामकृष्ण तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना जमानियां पुलिस टीम एवं सीसीटीएनएस यूनिट ने गुमशुदा/खोए हुए 10 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइल की कुल कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रूपए आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मोबाइल मालिकों ने अपने फोन खोने की शिकायत CEIR पोर्टल पर विभिन्न तिथियों में दर्ज कराई थी। इसके बाद थाना जमानियां पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए सभी 10 मोबाइल फोन को बरामद किया और बुधवार को मोबाइल धारकों को सौंप दिया। मोबाइल वापसी से मालिकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस टीम की कार्यशैली की जमकर सराहना की।
बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह थाना जमानिया, सीसीटीएनएस टीम शामिल रहे।
