देहरादून: उत्तराखंड इन दिनों भारी भूस्खलन और बाढ़ की मार झेल रहा है। पहाड़ी और मैदानी इलाके भारी बरसात के चलते त्रस्त हो गए हैं। मौसम विभाग ने अभी कुछ और दिनों तक प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस बार मानसूनी बरसात से नदी नाले उफान पर हैं जिसने उत्तराखंड के हर कोने में जबरदस्त तबाही मचाई। उत्तराखंड सरकार ने कहा कि इससे प्रदेश की 5000 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है। प्रदेश सरकार ने केंद्र से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
