

गाजीपुर के भांवरकोल क्षेत्र में एक युवक द्वारा खेत में मिर्च कटाई कर रही लड़की के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता खेत में मिर्च कटाई कर रही थी, तभी गांव का ही एक युवक आया और उसे गंदी नियत से पकड़ लिया।
युवक ने लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन गांव की अन्य लड़कियों ने उसे देख लिया।
पीड़िता किसी तरह युवक से पीछा छुड़ाकर घर आई और अपनी मां को आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ आगे कि कानूनी कार्रवाई कर रही है।