गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के मौधिया गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां सोनू यादव नामक व्यक्ति की चार-पांच अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी। सोनू यादव, उम्र करीब 37 वर्ष, धुवार्जुन गांव का निवासी था और नहर के पास शराब पीने के दौरान इस घटना का शिकार हुआ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सादात से संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ
*घटना की जानकारी:*
– सोनू यादव को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
– पुलिस और परिजन मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।
*पुलिस कार्रवाई:*
– पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
– आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
